रोहित कश्यप,मुंगेली. भला शाही शादी हो और लोगों की भीड़ न उमड़े ऐसा तो कम ही होता है. दरअसल मुंगेली में किसान पुत्र की शाही शादी को देखने पूरा मुंगेली उमड़ गया है. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में बाराती हेलीकॉप्टर पहुंच चुका है. जिसमें कुछ देर बाद दूल्हा और उनके परिजन सवार होकर बारात जाएंगे.

दरअसल मुंगेली के घोर पुरा निवासी भूतपूर्व मालगुजार धर्मराज सिंह ने अपने पोते अंकुश सिंह के जन्म के समय ही यह तय कर लिया था कि अपने इकलौते पोते की शादी धूमधाम से और अनोखे तरीके से करेंगे. बताया जा रहा हैं कि घर में जब शादी की चर्चा हो रही थी तभी उनके दादा ने यह कह दिया था कि वह जाएंगे तो हेलीकॉप्टर से ही बारात जाएंगे. दादा के इस सपने को पूरा करते हुए उनका पोता व दूल्हा अंकुश सिंह ने निजी कंपनी से हेलीकॉप्टर किराए पर लिया है. हेलीकॉप्टर उड़ने व उतरने के लिए शहडोल व मुंगेली जिला प्रशासन से अनुमति भी ली गई है.

बता दें कि करीब 1:30 बजे मुंगेली के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में बनाया गया हेलीपैड में उड़नखटोला पहुंच गया हैं. जिसमें सवार होकर 3:30 बजे दूल्हा अंकुश सिंह उनके दादा धर्मराज सिंह व उनके पिता महेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य परिजन सवार होकर मध्यप्रदेश के शहडोल बारात जाएंगे. जहां शहडोल के एक निजी होटल में वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित हैं.

जहां सतना निवासी आदर्शिता सिंह व अंकुश सिंह विवाह के बंधन में बंधने जा रहे है. वहीं वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद 23 जनवरी को हेलीकॉप्टर से ही दुल्हन को वापस लेकर दूल्हा वापस लौटगा. इस अनोखे शादी को देखने मुंगेली में भारी उत्साह देखा जा रहा है यही वजह की परिवारजनों व मुंगेली वासियों की काफी भीड़ यहाँ मौजूद है.