आरा। भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल्हड़िया रेल ओवरब्रिज के उत्तरी छोर पर गुरुवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। मिट्टी से लदा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उस पर सवार एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।

ट्रैक्टर के नीचे दबे दो युवक

हादसे में मृतक की पहचान गीधा मुसहर टोली निवासी 22 वर्षीय कमलेश मुसहर के रूप में हुई है। वहीं घायल ड्राइवर रोहित मुसहर (22) की हालत नाजुक बनी हुई है। घायल रोहित ने बताया कि वे भदवर गांव से ट्रैक्टर पर मिट्टी लोड कर गीधा लौट रहे थे, तभी पुल के पास ट्रैक्टर पलट गया और दोनों उसके नीचे दब गए।

जेसीबी से निकाला गया बाहर

हादसे के बाद आसपास काम कर रहे लोगों ने तत्काल कुल्हड़िया रेलवे स्टेशन से जेसीबी मंगवाई। ट्रैक्टर का डाला हटाकर दोनों को बाहर निकाला गया और आनन-फानन में कोईलवर पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कमलेश को मृत घोषित कर दिया।

सदर अस्पताल में भर्ती ड्राइवर

गंभीर रूप से घायल रोहित कुमार को बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

घर में मचा कोहराम

युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।