सेंट्रल बैंक ने रेपो रेट में 0.40 फीसदी का इजाफा कर दिया है. इसमें 4.40 फीसदी और कैश रिजर्व रेश्यो में 0.5 फीसदी से बढ़ा कर इसे 4.50 फीसदी कर दिया है. रिजर्व बैंक के इस फैसले के बाद अन्य बैंक भी हरकत में आ गए हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक और आईडीबीआई बैंक ने अपने ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है.

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में इजाफा करने के बाद बैंक ने अपने रेपो लिंक्ड लोन की दरों (BRLLR) को 0.40 फीसदी बढ़ा दिया है. जिसके बाद अब रिटेल लोन के लिए बैंक का BRLLR 6.90 फीसदी होगा. बैंक ने बताया कि बढ़ी हुई ब्याज दरें 5 मई, 2022 से लागू हो गई हैं.

इसे भी देखे – सरकार ने बदली पॉलिसी… तीसरे बच्चें के जन्म पर मिलेंगे 11.50 लाख और 1 साल की छुट्टी

ICICI बैंक और IDBI बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में 0.40 फीसदी का इजाफा किया है. आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में इजाफा करने के लिए कुछ बैंकों ने तत्काल प्रभाव से अपनी ब्याज दरों को महंगा कर दिया है, जबकि कुछ और बैंक जल्द ही अपनी ब्याज दरों को बढ़ा सकते हैं.

केंद्रीय बैंक के MPC की आपात बैठक में रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया. गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा महंगाई की बढ़ती दरें चिंताजनक है और युद्ध ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है, जिससे ग्लोबल इकोनॉमी कमजोर पड़ रही है.

इसे भी देखे – अपेक्स बैंक में निकली बंपर भर्ती, 68 हजार से अधिक मिलेगा वेतन, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई