दंतेवाड़ा। “लोन वर्राटू” अभियान से प्रभावित होकर एक माओवादी ने उप पुलिस महानिरीक्षक (परि) सीआरपीएफ और पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 127 ईनामी माओवादी सहित कुल 522 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं.
जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिला दंतेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय लोगों को आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) के सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने की अपील पर आज मलांगेर एरिया कमेटी अन्तर्गत ग्राम बुरकानपारा समेली मिलिशिया सदस्य हुंगा कोड़ोपी पिता पोदिया कोड़ोपी (34 वर्ष) ने आत्मसमर्पण किया.
इस दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक (परि) सीआरपीएफ विनय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे), कमाण्डेंट 111वी बटालियन सीआरपीएफ अम्ब्रेश कुमार, कमाण्डेंट 165 वीं वाहिनी सीआरपीएफ धर्मेन्द्र कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा राजेन्द्र जायसवाल (रापुसे), द्वितीय कमान अधिकारी रोहतास चौधरी, द्वितीय कमान अधिकारी (परि) हर्षपाल सिंह, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी किरन्दुल कर्ण उके, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुआकोण्डा कमलजीत पाटले (रापुसे), सहायक कमाण्डेंट 165 वीं वाहिनी सीआरपीएफ शिशपाल सिंह, सहायक कमाण्डेंट केरिपुबल 111वीं वाहिनी ‘डी’ कम्पनी अमित कुमार सिंह, एवं निरीक्षक पुरुषोत्तम लाल ध्रुव थाना प्रभारी अरनपुर के समक्ष आत्मसमर्पण किया.