पकंज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा। लोन वर्राटू अभियान के तहत टेलम कैम्प में एक ईनामी नक्सली के साथ 7 नक्सलियों ने 3 भरमार बन्दूक और 2 आईडी बम के साथ सरेंडर किया. सभी नक्सली कटेकल्यान एरिया में लंबे समय से सक्रिय थे. लोन वर्राटू के तहत अब तक 52 ईनामी सहित 195 नक्सली सरेंडर कर चुके हैं. सभी समर्पित नक्सलियों को दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने प्रोत्साहन राशि प्रदान की.
नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय लोगों को आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिये लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में बुधवार को कटेकल्याण एरिया कमेटी के अन्तर्गत सक्रिय जन मिलिशिया कमाण्डर कुम्मा मण्डावी, जनमिलिशिया सदस्य देवा मण्डावी, जन मिलिशिया सदस्य बामन मण्डावी, ग्राम कमेटी सदस्य बामन कवासी, सीएनएम सदस्य हड़मा राम मण्डावी, ग्राम कमेटी सदस्य हिड़मा मण्डावी और जनमिलिशिया सदस्य रतन मण्डावी ने आत्मसमर्पण किया.
इस दौरान दन्तेवाड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा यू.उदय किरण (भापुसे) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा राजेन्द्र जायसवाल के समक्ष आत्मसर्मपण किया. छत्तीसगढ़ शासन के पुर्नवास नीति के तहत् आत्मसमर्पण पश्चात् समाज के मुख्य धारा में शामिल आत्मसमपिर्तत माओवादियों को 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदाय की गई.
4 और नक्सलियों ने बदला रास्ता
कटेकल्याण एरिया कमेटी के 07 माओवादी आत्मसमर्पण करने के बाद पुनः 4 माओवादियों ने समर्पण किया. इनमें सप्लायर टीम सदस्यविकास कुमार मंडावी, मिलिशिया सदस्यमुकेश कुमार मंडावी, मिलिशिया सदस्य मोहन कारटम, और ग्राम कमेटी सदस्य अजय कुमार मंडावी ने ‘लोन वर्राटू’ (घर वापस आइए) अभियान के तहत आत्मसमर्पण किया. इस तरह से बीते चार माह में लोन वर्राटू अभियान के तहत् 52 ईनामी माओवादी सहित कुल 199 माओवादियों ने आत्मसर्पण कर मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं.