रायपुर।  राज्य सरकार द्वारा की गई ऋण माफी का लाभ अभी भी बड़ी संख्या में किसानों को मिलना बाकी है. सदन में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की विधायक रेणु जोगी के एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी जानकारी दी है.

सीएम ने रेणु जोगी द्वारा पूछे गए सवाल के लिखित उत्तर में जानकारी दी कि किसानों की कर्जमाफी योजना के अंतर्गत कोटा विधानसभा क्षेत्र के 8744 किसानों को राशि रुपये 3835.43 लाख तथा मरवाही विधानसभा क्षेत्र के 6106 किसानों की राशि रु. 2500.42 लाख की कर्ज माफ किया गया है. सहकारी बैंक द्वारा कोटा एवं मरवाही विधानसभा क्षेत्रों के किसानों के पूर्ण ऋण माफ की जा चुकी है तथा व्यवसायिक एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कोटा विधानसभा क्षेत्र किसानों की क्रमश: रु. 407.95 लाख तथा मरवाही क्षेत्र के रु. 200.12 लाख ऋण माफी का भुगतान शेष है. 

आपको बता दें विधायक रेणु जोगी ने सरकार से कोटा और मरवाही विधानसभा के किसानों की ऋणमाफी को लेकर सवाल किया था. उन्होंने सीएम से सवाल किया था कि कोटा और मरवाही विधानसभा के कितने किसानों की कितनी राशि कर्जमाफी की गयी? किसानों से सहकारी बैंकों ने और कितने किसानों ने व्यावसायिक बैंकों से कितनी राशि का कर्ज लिया था? कोटा और मरवाही विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने विभिन्न बैंकों से दिनांक 1 जनवरी, 2019 की स्थिति में कर्ज लिया हुआ है ? उसमें से कितने किसानों की कितनी कर्जमाफी की जानी बाकी है ?