दिल्ली. अगर आप एसबीआ, पीएनबी, एचडीएफसी या फिर आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक हैं तो आपको इस खबर से झटका लगेगा.
एसबीआई, पीएनबी समेत देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों ने अपनी एमसीएलआर की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. एसबीआई ने मार्जिन कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 0.05 पर्सेंट की बढ़ोतरी की है तो वहीं पीएनबी, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक ने ब्याज दरें बढ़ा दी हैं, जिसका बोझ अब ग्राहकों के ऊपर पड़ने वाला है.
बैंकों के इस फैसले से आप पर ईएमआई का बोझ बढ़ेगा. अब होम, ऑटो और पर्सनल लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक समीक्षा बैठक से पहले ही बैंकों ने एमसीएलआर में बढ़ोतरी कर लोगों को झटका दिया है.
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने एमसीएलआर में 0.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. वहीं पीएनबी ने शॉर्ट टर्म लोन के लिए एमसीएलआर को 0.2 प्रतिशत बढ़ा दिया है. एचडीएफसी लिमिटेड ने रिटेल प्राइस लेंडिंग रेट (आरपीएलआर) में 0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. जबकि आईसीआईसीआई ने एमसीएलआर में 0.1 पर्सेंट की बढ़ोत्तरी की है.
बैंकों के इस फैसले से एमसीएलआर पर आधारित कर्ज की ब्याज दरें बढ़ जाएंगी. जिसका असर होम लोन, ऑटो और पर्सनल लोन की ईएमआई पर पड़ेगा.