संतोष गुप्ता,जशपुर. नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव चुनावी प्रचार-प्रसार करने जशपुर जिले के दुलदुला पहुंचे. जहां उनका मंच पर पहुंचते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सभा स्थल पर काफी भीड़ देखने को मिली. टीएस सिंहदेव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बनते ही एक लाख बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी. किसान क्रेडिट कार्ड से लिए गए लोन को भी कांग्रेस की सरकार बनते ही माफ कर दिया जाएगा. इसके अलावा दो साल का अलग से बोनस देने का वादा भी कांग्रेस कर रही है.

उन्होंने आगे कहा कि रमन सरकार की तरह नौकरी देने के लिए रीवा से आउटसोर्सिंग कर छत्तीसगढ़ नहीं लाया जाएगा, बल्कि स्थानीय लोगों को ही नौकरी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही पेंशन योजना की राशि दोगुनी कर दी जाएगी. साथ ही परिवार में पांच लोगों की संख्या होने पर परिवार को 35 किलो चावल देने का वादा किया है. ऐसा होता है तो सबसे पहला राशन कार्ड रमन सिंह को भेजने की बात कहीं. साथ ही किसानों को अब कोदो कुटकी का भी समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी. वहीं कक्षा 9वीं में पढ़ने वाले लड़को को भी साइकिल वितरण करने की बात भी टीएस सिंहदेव ने कहीं है.

टीएस सिंहदेव के स्वागत के दौरान एक अलग नजारा देखने को मिला. जब बाबा का दुलदुला के मंच पर स्वागत किया जा रहा था तब एक 8 साल की बच्ची स्काई योजना के तहत वितरित की गई मोबाइल से वीडियो बनाते हुए दिखाई दी. इस दौरान एक माह पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए पूर्व आईएएस व पूर्व अपर मुख्य सचिव सरजियुस मिंज औऱ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.