सुप्रीया पाण्डेय, रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने सेशन कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में चुनाव प्रकिया को लेकर श्रीवास्तव ने गंभीर आरोप लगाया है और चुनाव को शून्य घोषित कर पुन: मतदान कराने की मांग की है.

भाजपा प्रवक्ता ने निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि विगत माह नगरीय निकाय के चुनाव सम्पन्न हुए थे. चुनावी प्रक्रिया को शासन ने बदला था, जिसे लेकर हमारा पहले दिन से ही सवाल था कि ईवीएम को क्यो बंद कर दिया गया? जिसका जवाब नहीं आया लेकिन चुनाव में अव्यवस्था हुई. चुनाव में मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर जनप्रतिनिधियों को चुनता है और मतदाता को जागरूक करने के लिए कैंपेन भी सरकारी स्तर पर और चुनाव आयोग द्वारा किया जाता है. मैं कालीमाता वार्ड से चुनाव लड़ रहा था. करीब 10 हजार मतदाता है और एक बूथ में औसतन 1 हजार मतदाता होते हैं लेकिन एक ही बूथ में करीब 200 नाम जो इस वार्ड के अंतर्गत रहते हैं. उनके नामों को दूसरे वार्ड में जोड़ा गया साथ ही कई बूथों पर इसी तरह की व्यवस्था नजर आई. मेरे वार्ड के अंतर्गत लगभग 1200 मतदाता जो अपने मत का प्रयोग करना चाहते थे लेकिन उनके नाम मतदाता सूची में नहीं थे और दूसरे वार्डों में पाए गए इस संबंध में हमने न्यायालय में याचिका दायर की है.

संजय श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार के चुनाव में बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं के मध्य पर्ची नहीं पहुंची. अगर ऐसा होता तो मतदाता उचित स्थान पर पहुंच कर मतदान कर पाते. ये एक पहले से ही इनका षडयंत्र रहा है कि पहले परिसीमन करना और परिसीमन में क्षेत्रों को बदलना. क्षेत्रों के बाद मतदाता सूची का पुनः नवीनीकरण हुआ उसमें मतदाताओं को छिन्न-भिन्न किया गया. यदि एक परिवार के 6 सदस्य है तो दो का नाम एक वार्ड में है लेकिन 4 का नाम दूसरे वार्ड में, इस तरह की घोर अनियमितता देखने को मिली. जिसकी वजह से बहुत सारे वार्डो के परिणाम प्रभावित हुए इस संबंध में मैंने कोर्ट में याचिका दायर की है और चुनाव को शून्य घोषित कर पुन: मतदान कराने की अपील की है, साथ ही इलेक्शन पिटीशन भी दायर किया है.