रायपुर। आर्ना फाउंडेशन द्वारा आयोजित अखिल भारतीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता में रायपुर की अंजली शर्मा ने इंडिया लेवल का खिताब अपने नाम कर लिया है. अंजली शर्मा को मिस ब्यूटी आइकन ऑफ इंडिया का खिताब गरिमामय आयोजन में प्रदान किया गया. यह खिताब बाॅलीवुड की फिल्म अभिनेत्री अनुराधा शर्मा और इंटरनेशनल माॅडल मोनिका स्वामी ने अंजली को पहनाया. इस अवसर पर बाॅलीवुड कलाकार संजय बत्रा भी अतिथि के तौर पर उपस्थित थे.

मिस ब्यूटी आइकन ऑफ इंडिया का खिताब जीतने वाली अंजली शर्मा ने पारंपरिक राउंड में दुल्हन का गेटअप रखा था, क्रियेटिव राउंड में घर में कार्य करने वाली महिला और ऑफिस जाने वाली महिला का रूप रखा था. फार्मल राउंड में अंजली ने पिंक गाउन से अपनी कैट वाॅक की थी. अंजली अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां आरती शर्मा और बहन अदिति शर्मा को देती हैं क्योंकि वे दोनों उसे उचित मार्गदर्शन प्रदान करते हैं और गलती करने पर डांटते भी हैं.

इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, ओड़िशा, पंजाब, झारखण्ड, दिल्ली, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित अनेक राज्यों से प्रतिभाओं ने भाग लिया था. जूरी पेनल में मोनिता साहू, बंटी चंद्राकर, डी.एस.मिश्रा और कंचन चरण शामिल थे.

गौरतलब है कि अंजली शर्मा को पिछले वर्ष ही मिस छत्तीसगढ़ का खिताब प्राप्त हुआ था. अंजली एक कुशल कत्थक नृत्यांगना भी हैं और उन्होंने कत्थक में डिप्लोमा प्राप्त कर लिया है. इसके अलावा उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित नृत्य प्रतियोगिताओं में अनेक अवार्ड प्राप्त किये हैं और कोरोना काल में ऑन लाईन प्रतियोगिताओं में भी उन्होंने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है.

आयोजक रूना शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में अन्य केटेगरी में छोटे बच्चों, टीन एज बच्चों और बच्चों की माताओं ने भी भाग लिया. उन सभी केटेगरी में भी सबने भाग लिया और उसमें किड्स केटेगरी में सोहेल यादव, श्रीनिका गिल विजेता रहे. टीन एच केटेगरी में हर्षिता मोटवानी और मिसेज केटेगरी में सोनम श्रीवास्तव ने बाजी मारी.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus