रायपुर। राजधानी रायपुर में पार्किंग व्यवस्था को सु-व्यवस्थित करने, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहर का दूसरा मल्टीलेवल पार्किंग कॉम्प्लेक्स कलेक्ट्रेट परिसर के पास तैयार किया है, जिसका आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोकार्पण किया है.

बता दें कि इस मल्टी लेवल पार्किंग में 450 चार पहिया और 150 से 200 दो पहिया गाड़ियां एक वक्त में पार्क करने की जगह है. वहीं इस पार्किंग को कुल 28 करोड़ के खर्च के बाद 17,792 वर्ग मीटर एरिया में इसे तैयार किया गया है.

इंजीनियर्स ने इसमें हेलिकल (स्प्रिंगनुमा) आकार में तैयार किया है. इस बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में रेस्टोरेंट भी शुरू करने की तैयारी है. इससे पहले जय स्तंभ चौक के पास भी मल्टीलेवल पार्किंग बनी है.

Read more – Over 50 Crore Infected Samples Tested; 4 States Report Zero Fatalities