सत्यपाल राजपूत, रायपुर। अभनपुर कन्या शाला के लगभग 800 छात्राओं ने आज स्कूल बचाव का नारा लगाते हुए एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया. घंटों तक कन्या शाला स्कूल बचाओ के नारे से एसडीएम कार्यालय गूंजता रहा. छात्राओं ने स्कूल शिक्षा विभाग पर भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. सरकारी अंग्रेजी स्कूल बनाने के लिए हिंदी स्कूल का तिरस्कार कर दिया है. हिन्दी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. दूसरे स्कूल 5-10 किलोमीटर दूर है. ये हालात देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि राजधानी में ये हाल तो दूसरे ज़िलों का क्या होगा ?
छात्राओं ने बताया कि सरकारी हिंदी माध्यम कन्या शाला स्कूल को स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल बनाया गया है और कन्या शाला की छात्राओं को दूसरे स्कूल में शिफ़्ट करने के लिए आदेश जारी किया गया है. आदेश मिलने के बाद छात्राओं ने उसी स्कूल में पढ़ने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया. चेतावनी दी है कि अगर तीन दिन के अंदर फिर से संशोधित आदेश जारी नहीं किया गया तो फिर से चक्काजाम करने विवश होंगे. हम उसी स्कूल में पढ़ेंगे, अगर हम दूसरे स्कूल में जाएंगे तो हमें और भी ज़्यादा दूर जाना पड़ेगा.
ये है छात्राओं की मांगें
- कन्या शाला हिंदी माध्यमिक विद्यालय यथावत संचालित हो
- अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल को दूसरी जगह जल्द से जल्द अन्य स्थान पर शिफ़्ट किया जाए,
- जब तक दूसरी जगह व्यवस्था नहीं होती है तब तक शिफ़्ट वाइस क्लास संचालित किया जाए
- हिंदी माध्यम स्कूल और अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल दोनों ही एक ही UDISE कोड से संचालित हो रहा है दोनों का कोड बदला जाए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो
- विद्यालय में वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं किया जाए
विद्यार्थी सोनिया सिन्हा, प्रियंका साहू ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार जिले की एक विद्यालय को बंद कर उसके स्थान पर नए व्यवस्था के साथ अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है, जिसमें रायपुर जिले के अभनपुर में वर्षों पुराने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला विद्यालय का चयन किया गया है. कन्या शाला जिले के सबसे पुराने स्कूल में से एक है. इस विद्यालय में न केवल अपन को शहर किन्तु आने को गांव की छात्राएं विद्यालय के परंपरागत ज्ञान से प्रभावित होकर यहां पढ़ने पहुंचते हैं. इस विद्यालय ने अपनी एक विशिष्ट संस्कृति बनाई है, जिस वजह से आज विद्यालय में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. इस विद्यालय में लगभग 800 से अधिक छात्राएं अध्ययनरत है. ऐसे में अंचल की प्रतिष्ठा कन्या शाला को बंद करना सैकड़ों छात्राओं के साथ अन्याय होगा.
छात्रा चेतना साहू, पलक सिंह ने कहा कि आज हम लोगों ने घेराव किया. अगर तीन दिन के भीतर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो आगे चक्काजाम करेंगे. इसकी पूरी ज़िम्मेदारी सरकार की होगी.
आदेश जारी नहीं हुआ-एसडीएम
एसडीएम निर्भय साहू ने छात्राओं से चर्चा करते हुए कहा कि स्कूल बंद नहीं कर रहे हैं, अभी आदेश नहीं आया है. आप लोग की मांग को लेकर विभाग को जानकारी दी जाएगी.
नहीं मिला जवाब
वहीं विद्यार्थियों द्वारा आश्वासन को लिखित में मांगने पर एसडीएम अपने कार्यालय में चले गए.
देखिए वीडियो-
https://youtu.be/uu2SR_ZC9-Y
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus