शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के फेरो अलॉयज कंपनी मालिक के अनुपम नगर स्थित घर और प्लांट में आयकर की कार्रवाई खत्म हो गई. दोनों जगह पर कार्रवाई लगातार दो दिन तक चली. छानबीन के बाद टीम गुरुवार रात को वापस लौट गई.

बता दें कि अलॉयज कंपनी के मालिक नितिन अग्रवाल के घर पर आयकर की टीम ने 25 अगस्त को दबिश दी थी. जानकारी के मुताबिक, घर और प्लांट में जांच के बाद 65 लाख से अधिक की नकदी सीज की गई है.

अलॉयज कंपनी पर विशाखापटनम से आए अधिकारियों की टीम ने दबिश दी थी. कंपनी में करीब 2 दिनों तक कार्रवाई चली है.