रायपुर। रायपुर के नंबर एक रेडियो स्टेशन रेडियो मिर्ची के आरजे क्षितिज ने न्यूज 24 एमपी सीजी के सीनियर एडवाइजर संदीप अखिल से चैनल के बारे में बातचीत की. उन्होंने बताया कि आप की बात, सच के साथ…जो हमारी टैग लाईन है, वो हमारे लिए एक मंत्र है. हमारी कोशिश है कि जनसरोकार की हर बात को हम अपने चैनल पर दिखाए.
प्रत्येक व्यक्ति की आवाज महत्वपूर्ण
संदीप अखिल ने बताया कि टीआरपी की दौड़ में बहुत सारे चैनल आम लोगों की आवाज़ को सुन नहीं पाते हैं, लेकिन हमारा चैनल ऐसा नहीं हैं. हमारे लिए सिर्फ प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति की आवाज महत्वपूर्ण है.
ग्राउंड जीरो से खबर
आरजे क्षितिज को संदीप अखिल ने अपनी यात्रा के साथ चैनल पर आने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोमवार से शुक्रवार को मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के ज्वलंत मुद्दों पर डिबेट किया जाता है. क्या हाल है और का हाल हे… जैसे कार्यक्रम से ग्राउंड जीरो में जाकर लोगों से संवाद किया जाता है.
इसे भी पढ़े- गदर डिबेट VIDEO: शिक्षा के अधिकार मामले में निकला समाधान, मंत्री टेकाम ने कहा- केंद्र को अवगत कराकर निकाला जाएगा हल
देसी टॉक में टेसी टैलेंट
देसी टॉक में प्रदेश की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए देसी टैलेंट सेगमेंट शुरू किया गया है, जिसका बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है.
छत्तीसगढ़ी में डिबेट
गदर न्यूज 24 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ का छत्तीसगढ़ी में डिबेट का कार्यक्रम है, जो हर रविवार को 4:57 को आता है. इस तरह से रेडियो मिर्ची पर आरजे क्षितिज के साथ उनके अंदाज़ में बहुत सारी बाते हुईं, जिसे आप इस वीडियो में देखिए-
देखिए वीडियो-
देखिए वीडियो-