सत्यपाल राजपूत, रायपुर। राजधानी रायपुर के वैक्सीन सेंटर्स खुलते ही को-वैक्सीन खत्म हो गया है. प्रदेश में भी को-वैक्सीन का स्टॉक नहीं बचा है. अब जो भी लोग वैक्सीन सेंटर पहुंच रहे हैं, वे निराश होकर वापस लौटने को मजबूर है.

प्रदेश में लोगों की सुविधा के लिए वैक्सीन सेंटर की संख्या बढ़ा दी गई है, लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते अधिकतर सेंटर्स में ताला लटका रहता है या फिर कुछ घंटों में वैक्सीन सेंटर में वैक्सीन ख़त्म हो जाने से लोग भटकने को मजबूर हो जाते हैं.

आज लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने डिग्री गर्ल्स कॉलेज में बने वैक्सीन सेंटर का जायज़ा लिया. जहां सेंटर खुलने के महज आधा घंटे में ही को-वैक्सीन का डोज ख़त्म हो गया.

सेंटर में तैनात हेल्थ कर्मी ने बताया कि आज को-वैक्सीन का 7 वायल मिला था, जो आधे घंटे में ख़त्म हो गया है. सेकंड डोज लगवाने के लिए बहुत लोग आ रहे हैं, उनको समझाइश देकर वापस भेजना पड़ता है कि कल सुबह जल्दी आइए ताकि आपको वैक्सीन लग सके.

गौरतलब है कि प्रदेश में चार हज़ार से ज़्यादा वैक्सीन सेंटर है लेकिन वैक्सीन के सप्लाई कम होने के कारण मुश्किल से माह में दो चार दिन सभी सेंटर संचालित होते हैं. उसके बाद धीरे-धीरे 3 तिहाई, दो तिहाई फिर एक तिहाई संचालित होता है. उसके बाद अधिकतर वैक्सीन सेंटर में ताला लटक जाता है.

सीएमएचओ डॉ मीरा बघेल ने कहा कि जितना को-वैक्सीन था आज सभी सेंटर में भेजा गया है. कितना बचा ये वैक्सीनेशन बंद होने के बाद पता चलेगा. वैक्सीन कम होने की वजह से सेंटर्स में कम वैक्सीन भेजा गया है, जिस दिन राज्य से को-वैक्सीन ज्यादा मिलेगा, उस दिन केंद्रो में ज्यादा आबंटन होगा.

बता दें कि वर्तमान में कोविशील्ड की पर्याप्त डोज मौजूद है. लेकिन को-वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. केंद्रों में वैक्सीन खत्म होने का बोर्ड चस्पा कर दिया गया है. लोग दूसरे डोज के लिए भटक रहे है. दो दिन पहले को-वैक्सीन की 8 हजार डोज मिली थी.

Read more – Over 50 Crore Infected Samples Tested; 4 States Report Zero Fatalities