रायपुर। केंद्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना (एनएसपी) में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट ओपन कर दिया गया. मेधावी छात्र राष्ट्रीय ई-छात्र वित्तीय पोर्टल www.scholarship.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. एनएसपी की जानकारी मंडल की वेबसाइट www.cgbse.gov.in पर उपलब्ध कराई गई है. छात्र अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 01206619540 पर कॉल कर ले सकते हैं. आवेदन करने के लिए कक्षा 12वीं उत्तीर्ण मानविकी, विज्ञान एवं वाणिज्य विषय में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी पात्र होंगे. साथ ही 8 लाख या उससे कम आय तथा महाविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत ही पात्र होंगे. वहीं 2016-2020 तक नवीनीकरण के लिए भी ऑनलाइन आवेदन होगा.

माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 2008-09 से कॉलेज एवं विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए संचालित केंद्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2015 से ऑनलाइन-राष्ट्रीय ई-छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) के द्वारा किया जा रहा है. पात्रता – कक्षा 12वीं उत्तीर्ण मानविकी/विज्ञान/वाणिज्य विषय के वे विद्यार्थी जिनके प्राप्तांक 80 परसेन्टाइल या उससे अधिक है एवं जिनके पालक की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 8 लाख रुपए या उससे कम है तथा वे महाविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रहे हैं छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन के लिए राष्ट्रीय ई-छात्रवृत्ति पोर्टल www.scholarships.gov.in का उपयोग करें. वर्ष 2021 के लिए नवीन एवं 2016, 2017, 2018, 2019, 2020 नवीनीकरण आवेदन करने की प्रारंभ तिथि 16 अगस्त 2021 है. एनएसपी की जानकारी मण्डल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर भी उपलब्ध है. अधिक जानकारी के लिए एनएसपी के हेल्पलाईन नंबर 0120-6619540 पर संपर्क कर सकते है.

आवेदनों का महाविद्यालय स्तर पर Online Verification होने के बाद ही माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा ऑनलाइन वेरिफिकेशन किया जाएगा. अतः महाविद्यालय संबंधित छात्रों के छात्रवृत्ति के आवेदन प्रतिदिन ऑनलाइन वेरिफिकेशन के बाद इस कार्यालय को अग्रेषित करें.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus