सत्यपाल राजपूत, रायपुर। तमाम प्रयासों के बाद भी राजधानी रायपुर में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पहले कुछ इलाकों से डेंगू के मरीज निकलते थे, लेकिन अब सभी क्षेत्रों से मरीज मिलने लगे हैं. इसी बीच नगर पालिका निगम रायपुर की नजर अब स्वास्थ्य विभाग जाकर टिक गई है, क्योंकि निगम के द्वारा लगातार पिछले एक माह से डेंगू नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है लेकिन अभियान अपेक्षाकृत प्रभावी नहीं दिख रहा है.
महापौर ने कहा कि कल डेंगू को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों की बैठक ली है. आगे डेंगू के निवारण के लिए जो दिशा-निर्देश जारी होंगे, उसी के आधार पर आगे की रणनीति पूर्वक कार्य किया जाएगा, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग भी इसमें अहम रोल है.
नगर पालिका निगम के द्वारा लगातार अभियान चलाकर पानी ख़ाली कराया जा रहा है. दवा का छिड़काव किया जा रहा है.
वितरण किया जा रहा है. लगातार फ़ॉगिंग किया जा रहा है.
डेंगू के बढ़ते प्रकोप बिलकुल चिंता का विषय है और इसको रोकने के लिए प्रयास किया जा रहा है. भले ही अभी अपेक्षाकृत परिणाम नहीं मिल रहा है, लेकिन आगे चल के कंट्रोल हो जाएगा. जैसा कि हर साल पीलिया की सैकड़ों मरीज़ मिलते थे लेकिन इस साल पीलिया के मरीज़ नहीं मिले क्योंकि उस पर कारगर तरीक़े से काम किया गया. ठीक ऐसे डेंगू को लेकर किया जा रहा है. बहुत ही जल्द नियंत्रण पा लिया जाएगा.
गौरतलब है कि कल डेंगू से एक और महिला की मौत हुई है. निजी हॉस्पिटल ने मौत के बाद स्वीकारा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस मौत को डेंगू से मानने को तैयार नहीं है. अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें सिर्फ़ एक मौत को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा डेंगू से माना गया है. बाक़ी चार के अलग-अलग कारण गिनाए हैं. वहीं जिन हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज चल रहा था, वो हॉस्पिटल डेंगू से मौत बताया है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक