सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। दिल्ली घटनाक्रम पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के दर्शक दीर्घा वाले बयान पर मंत्री रविंद्र चौबे ने पलटवार किया है. चौबे ने कहा कि डॉ रमन सिंह 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे. उन्हें राजनीति के चतुर जानकार भी कह सकते हैं, वो खुद स्वीकार कर रहे हैं कि छत्तीसगढ़ को जनता ने उन्हें दर्शक दीर्घा में बिठा दिया है. दो साल बाद उन्हें ट्वीट करना पड़ेगा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने दर्शक दीर्घा से भी बाहर कर दिया. बैठक में संगठन और राजनीतिक विषयों पर चर्चा होगी, इसमें रमन सिंह को दिक्कत क्यों?

इसे भी पढ़े- राहुल गांधी के साथ भूपेश-सिंहदेव की बैठक पर रमन सिंह ने कसा तंज, कहा- धुआं चारो तरफ उठ रहा है तो आग कहीं लगी होगी…

छत्तीसगढ़ में बारिश की स्थिति को लेकर मंत्री रवींद्र चौबे ने कहा कि प्रदेश के कुछ जिलों में हालात चिंताजनक है. सरकार हर स्थिति पर नजर रखी हुई. हमने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए है कि किसानों की मदद की जाए. तांदुला कॉम्प्लेक्स और रविशंकर परियोजना में थोड़ी दिक्कत है, जिसका समाधान किया जाएगा. हम बारिश की प्रतीक्षा कर रहे है.

सरकार सूखे की स्थिति ठीक करने को लेकर भी पूरी तरह से प्रयासरत है, कल जल संसाधन विभाग की बैठक है. इसमें छत्तीसगढ़ में बारिश की स्थिति और बांधो की व्यवस्था को लेकर समीक्षा की जाएगी.

स्काई वॉक को लेकर कृषि मंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि स्काई वॉक बनाने का उद्देश क्या था, जितना बनाने में खर्चा हुआ उतना तोड़ने में खर्च होगा. भाजपा के शासनकाल में जितने निर्माण कार्य हुए वो भ्रष्टाचार को प्रदर्शित करता है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus