Purnia News: पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर जमीन के अधिग्रहण का काम शुरू हो गया है. हालांकि अब लोग इसके विरोध में लोग सामने आ गए हैं. दरअसल जमीन अधिग्रहण के विरोध में आज बुधवार (12 मार्च) को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से पुलिस को खदेड़ दिया. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.

मुआवजे की राशि नहीं देने का आरोप

दरअसल स्थानीय लोगों का आरोप है की जमीन अधिग्रहण करने के बाद मुआवजे की राशि अब तक नहीं दी गई है. एयरपोर्ट निर्माण को लेकर किसानों के मक्के की फसल को काट दिया गया है. फसल काटे जाने और मुआवजा नहीं देने की वजह से ग्रामीण आक्रोशित है. लोगों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है, जो लगातार कैंप कर रही है.

कार्रवाई से लोगों में आक्रोश का माहौल

आज जब पुलिस की टीम एसडीओ के नेतृत्व में मक्का कटाई के लिए गई हुई थी, तभी ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया और इस दौरान जमकर हंगामा मचाया. एसडीओ पार्थ गुप्ता ने बताया कि, एयरपोर्ट निर्माण कार्य के लिए बाहर से संवेदक आ चुके हैं और स्थानीय लोगों से कई बार बात हो चुकी है. पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्य को शुरू कराने के लिए और संवेदक को सुरक्षा देने के लिए पुलिस कर्मियों को लगाया गया है. कल भी लोगों ने हंगामा मचाया था. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है.

एसडीओ ने बताया कि, सभी जमीन के मालिक का मुआवजा कोर्ट में जमा कर दिया गया है. वे वहां से मुआवजे की राशि प्राप्त कर सकते हैं, जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि, उन्हें अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिला है और उनके मक्के की लगी फसल को काट दिया गया है. इसी बात का हम लोग विरोध कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- होली से पहले बिहार में खूनी खेल, सनकी पति ने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी को जान से मार डाला, परिवार में पसरा मातम