नितिन नामदेव, रायपुर। राजधानी रायपुर का तेलीबांधा तालाब जिसे स्थानीय निवासी मरीन ड्राइव कहते हैं, उसके चारों तरफ पूर्ण व्यवसायी करण हो चुका है. स्प्री फूड लैब्स, स्प्री वॉक और प्राइम जिम, यूएनए रेस्टोरेंट और पार्किंग समेत कई चीजें यहां खुल चुकी है, लगातार बढ़ रहे व्यवसायीकरण को लेकर स्थानीय निवासी अब विरोध पर उतर आए हैं. जलविहार कॉलोनी के स्थानीय निवासियों ने आज रविवार को बढ़ते व्यवसायीकरण और अवैध पार्किंग के खिलाफ चम्मच-थाली बजाकर अपनी नाराजगी जताई और अवैध गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाने की मांग की.

प्रदर्शनकारियों ने Spree Food Lab के संचालन का कड़ा विरोध करते हुए गार्डन को व्यवसायिक कब्जे से मुक्त कराने की अपील की. रहवासियों का कहना है कि UNA Restaurant, Pateto Restaurant और Prime Gym जैसी दुकानों की वजह से अवैध पार्किंग की समस्या लगातार बढ़ रही है, जिससे कॉलोनी का वातावरण और सुरक्षा दोनों प्रभावित हो रहे हैं.

प्रदर्शन के दौरान नागरिकों ने स्पष्ट रूप से मांग रखी कि कॉलोनी में किसी भी तरह के कॉमर्शियल संचालन पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए. साथ ही तेलीबांधा तालाब के मरीन ड्राइव क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को भी तुरंत हटाने की मांग की गई.

रहवासियों ने आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार नगर निगम, पुलिस और प्रशासन से शिकायत की, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. इस लापरवाही के चलते कॉलोनीवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है. प्रदर्शन में महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा.