सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। गुपचुप तरीक़े से होटल को कोविड आइसोलेशन अस्पताल बनाने की चल रही तैयारियों के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. घनी बस्ती का हवाला देते हुए स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल नहीं खोलने की चेतावनी दी.

साई नगर के रहेजा टावर को ममता नर्सिंग होम का कोविड हॉस्पिटल बनाया जा रहा है. इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने विरोध में मोर्चा खोल दिया. बढ़ते प्रदर्शन को देख पार्षद बंटी होरा मौके पर पहुंचकर  प्रबंधन को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि भले ही परमिशन मिला हो, लेकिन यहां कोविड हॉस्पिटल नहीं खुलने देंगे.

वहीं स्थानीयों ने कहा कि यहाँ घनी आबादी है, कॉम्प्लेक्स है, गुपचुप तरीक़े से कोविड हॉस्पिटल बनाने की तैयारी चल रही है. सामान भी लाया जा चुका है. बेड तैयार है. इसकी सूचना मिली मिलते ही पूरे कालोनीवासी इसके विरोध में हैं. जब तक इसको ख़ाली नहीं किया जाएगा विरोध-प्रदर्शन बंद नहीं करेंगे.

लोगों ने कहा कि घनी बस्ती है, यहां कोविड हॉस्पिटल खुला तो कोरोना का संक्रमण फैलने का भय और बढ़ जाएगा. ऐसे में यहाँ एक कोविड हॉस्पिटल खोलना उचित नहीं है. फिलहाल, हॉस्पिटल के सामान को ख़ाली कराने की चेतावनी दिए हैं, यदि ख़ाली नहीं किया गया तो कभी भी कुछ भी हो सकता है, इसकी ज़िम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.