नितिन नामदेव, रायपुर. राजधानी में केबल खुदाई के बाद मौके पर उड़ रही धूल से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. संतोषी नगर ओवरब्रिज के ठीक नीचे सर्विस रोड में केबल बीछाने के लिए खुदाई की गई थी. लेकिन खुदाई के बाद इससे निकली मुरुम को सड़क पर ही डाल दिया गया है. नतीजन यहां डस्ट से आम जनता, व्यापारी समेत वाहन चालकों को परेशानी हो रही है.

मामला शहीद पंकज विक्रम नगर वार्ड में धर्मनगर पचपेड़ी नाका क्षेत्र का है. यहां केबल बिछाने के लिए खुदाई की गई थी. जिसे करीब डेढ़ महीने बीत चुके हैं और खुदाई करके जस के तस छोड़ दिया गया है. आलम ये है कि अब यहां पड़ी मुरुम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. दुकानों के फर्श पर धूल की परत जम रही है. धूल से आसपास के लोगों को तकलीफ हो रही है. साथ ही ये बीमारी या एलर्जी का भी कारण बन रहा है. इतना ही नहीं, सड़क पर मुरुम रहने से दोपहिया वाहन चालक आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. इसके अलावा यहां आए दिन जाम की समस्या भी देखने को मिलती है. आसपास के व्यापारी इस समस्या से जिम्मेदारों को अवगत करा चुके हैं. लेकिन स्थिति अब भी जस की तस है. प्रशासन ने सड़क पर पानी का छिड़काव कराया है, जिससे कि धूल ना उड़े. लेकिन समस्या का स्थाई समाधान अब तक नहीं हो पाया है.

लगातार हो रही दुर्घटनाएं

लल्लूराम डॉट कॉम को जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी गौरव शुक्ला ने बताया कि रोड के अंदर केबल डालने के लिए पिछले 2 महीने से खुदाई कर छोड़ दिया गया है. इसके चलते दोपहिया सवार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. कई बार बस भी फंस चुकी है.
वहीं गाड़ियों चलने से उड़ने वाली धूल के कारण अब लोगों को स्वास्थ्य समस्याएं होने लगी है. इसी खुदाई के कारण धरम नगर ओवरब्रिज के नीचे पचपेड़ी नाका की ओर जाने वाला नाला भी अब जाम हो चुका है और इसका पानी सड़कों पर आ रहा है. जिसकी बदबू से आम लोग परेशान हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमने इसकी शिकायत पार्षद और बिजली अधिकारी से की है. जिसमें उन्होंने जल्दी हटवाने के निर्देश दिए हैं. अगर जल्द से जल्द इस काम को समाप्त नहीं किया गाया तो आने वाले दिनों में हम प्रदर्शन करेंगे.

सर्विस रोड में फंसी बस, धूल से परेशान आम जनता

मनमानी पर उतरी कार्य एजेंसी- पार्षद प्रतिनिधि

वार्ड पार्षद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने कहा कि ये काम निगम का नहीं सीएसईबी (CSEB) का है. उक्त विभाग के अधिकारियों का है. इस काम को लेकर कोई मॉनिटरिंग नहीं होने के कारण कार्य एजेंसी मनमानी पर उतर आई है. जिसका खामियाजा नागरिक बहुत रहे हैं. इसलिए हमने संबंधित विभाग को दो-तीन दिनों का समय दिया है. इन दो-तीन दिनों में व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर वार्ड के नागरिकों के साथ आंदोलन करेंगे.

ठेकेदार को अल्टीमेटम

इस पूरे मामले में बिजली विभाग के सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर मनोज वर्मा ने कहा कि स्थानीय पार्षद के द्वारा शिकायत कि गई थी. जिसके बाद मैं मौके पर गया था. ठेकेदार को जल्दी काम पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है. इस दौरान प्रतिदिन 200 मीटर रोड के पेज पर दो टैंकर पानी कम से कम 8 बार रोड में छिड़कने का आदेश दिया है. वहीं जल्द से जल्द काम करने के लिए टीम बनाने के निर्देश दिए हैं. रोड खुदाई के कारण क्षतिग्रस्त हुए नाले को पहले दुरस्त करने और जहां केबलिंग का काम हो चुका है, वहां रोड को भरने का काम शुरू करने को कहा है. लगभग 70 मीटर की दूरी पर काम बचा है. जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री निधि से काम जल्दी कराया जा रहा है. काम जल्दी पूरा हो जाएगा.