रायगढ़। लॉक डाउन में उड़ीसा के संबलपुर में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े की पहल पर राशन और खाने-पीने का सामान मुहैया हो पाया. बताया जा रहा है कि सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम बरभांठा अ के 35 मजदूर सम्बलपुर उड़ीसा के गौशला में रुके होने की खबर सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े व जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकार को मिली. उन्हें पता चला कि इन मजदूरों को उड़ीसा में खाने, पीने व आर्थिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने तत्काल श्रम विभाग के सचिव सोनमणि बोरा से संपर्क कर इसकी जानकारी दी साथ ही प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेस नितिन त्रिवेदी को भी दी. जिस पर उन्होंने तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों और उड़ीसा सरकार से सम्पर्क कर मजदूरों के खाने पीने के समान सहित आर्थिक सहायता तुरतं उपलब्ध कराई.