बलौदाबाजार, अरविन्द मिश्रा। लॉक डाउन में परिवहन सेवाएं बंद होने की वजह से मजदूर अपने नन्हें बच्चों और महिलाओं के साथ पैदल ही अपने गृह राज्य और जिला लौट रहे हैं. चिलचिलाती धूप में नन्हे-नन्हे पग भर रहे मासूमों के नंगे पैरों को देखकर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों का भी दिल पसीज गया. उन नन्हें पैरों को तपती रोड, कंकड़ पत्थरों से बचाने के लिए सीईओ आशुतोष पाण्डेय और एएसपी निवेदिता पाल ने चप्पल पहनाकर विदा किया.

सीईओ आशुतोष पांडेय ने बताया कि बाहर से आ रहे मजदूरों की स्थिति को देखते हुए उन्हें ज्यादा से ज्यादा सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम मे आज तपती धूप में चलते नंगे पैरो को देख उन्हे चप्पल पहनाकर उनके घर भेजा गया है ताकि उनके पैरों मे छाले न पडे और वे सुरक्षित अपने घर जा सके. यह क्रम आगे भी जारी रहेगा.