रवि गोयल, जांजगीर-चाँपा। एक ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा स्तरीय दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू हो रहे हैं, और लापरवाह अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई भी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जांजगीर जिले में सरपंच-सचिव की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. कई पंचायत ऐसे हैं, जहां महीनों से ताला लगा हुआ है.
क्षेत्र के ग्रामीण अपना जरूरी काम लेकर रोज पंचायत के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन पंचायत के जिम्मेदार तानाशाही ओर गैरजिम्मेदाराना हरकतों से बाज नही आ रहे हैं. सचिव ने अपने घर में ही पंचायत खोल लिया है, यहां तक की हर कार्य का रेट भी फिक्स कर लिया है. देखिये क्या कहा गांव के पंच ओर ग्रामीणों ने…