मुंबई. बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत का शो ‘लॉक अप’ इन दिनों ओटीटी की दुनिया में छाया हुआ है. ‘लॉकअप’ जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसके गेम वैसे-वैसे ही मुश्किल होते जा रहे हैं. अभिनेत्री मंदाना करीमी की साथी प्रतियोगी करणवीर बोहरा के साथ बहस छिड़ गई. अंजलि और जीशान ने करणवीर से कहा कि मंदाना ने उन्हें बताया कि जब करणवीर उन्हें स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए बुलाते थे, तब वह असहज महसूस करती थीं और उन्होंने कई बार उनके पास जाने से इनकार भी किया था.
लॉक अप के कैदियों ने मचाया तहलका
कंगना रनौत के यह कैदी इन दिनों केवल लॉकअप में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी तहलका मचाए हुए हैं. आए दिन कोई ना कोई इनसे जुड़ा राज फिल्मी गलियारों में छाया रहता है. शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री मारने वाली मंदाना करीमी शो में कई शॉकिंग खुलासे कर चुकी हैं. जहां हाल ही में मंदाना करीमी ने अपनी प्रेग्नेंसी के ऊपर बड़ा राज सबके सामने खोला था. तो वहीं एक्ट्रेस के एक बयान ने करणवीर बोहरा के कैरेक्टर पर सवाल उठा दिए हैं. हाल ही में लॉक अप के नए एपिसोड में जीशान ने बताया है कि मंदाना को करणवीर बोहरा के कैरेक्टर पर शक होता है. मंदाना ने यह बात खुद जीशान खान को बताई थी. तो वहीं अंजलि अरोड़ा ने भी इस बात पर हामी भरी.
लॉक अप शो में आगे क्या होगा
कंगना रनौत के लॉकअप में आए यह कैदी फिल्मी गलियारों में खूब गॉसिप दिए जा रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में जीशान अंजली और अली मर्चेंट केवी के बारे में बात कर रहे थे. और यह तीनों एक दूसरे से कह रहे थे कि केवी पर कभी भरोसा मत करना. मंदाना ने कहा था कि – करणवीर ने कई बार स्क्रिप्ट डिस्कस करने के लिए मुझे घर बुलाया है. बता दें करणवीर बोहरा शो से एक दफा एग्जिट मार चुके हैं, और फिर उनकी इस गेम में वापसी हो चुकी है. अब वह शो में क्या नया करके दिखाते हैं, देखने में दिलचस्प होगा.