पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश को 14 अप्रैल तक के लिए 21 दिनोंका लॉकडाउन किया गया है. लॉक डाउन होने की वजह से बड़ी संख्या में ऐसे लोग जो दूसरे राज्य किसी न किसी वजह से गए हैं वहां वे फंस गए हैं. आंध्रपदेश के रहमताबाद में जियारत करने गये प्रदेश के 6 मुस्लिम परिवारों के 18 सदस्य भी लॉकडाउन में फंस गए हैं. हालांकि स्थिति को देखते हुए इन परिवारों ने वहां रहने के लिए किराए पर मकान ले लिया है.
आंध्रा में फंसे गरियाबंद के मो. निजाम ने बताया कि वे अपने 4 सदस्यीय परिवार के साथ 15 मार्च को नेल्लुर जिले के रहमताबाद दरगाह पर जियारत करने आए थे. 22 मार्च को उनकी वापिसी का टिकट था लेकिन ट्रेन रद्द होने के कारण वापिस नहीं लौट पाए. उन्होंने बताया कि यहां प्रदेश के 6 परिवार के कुल 18 सदस्य फंसे हुए है. ये सभी जियारत करने आए थे.
उन्होंने बताया कि यहां जियारत करने पर बीमार लोगों के ठीक होने की मान्यता है, इसलिए वे यहां आये थे. प्रदेश से जो भी लोग यहां फंसे है वे सभी अपने बीमार परिचितों को लेकर ही आए हैं. उन्होंने बताया कि यहां एक रायपुर, एक बिलासपुर, दो रायगढ, एक धमतरी और एक गरियाबंद के रहने वाले परिवार फंसे हैं.
निजाम ने बताया कि उनसे मिलने के लिए स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार को आए थे. टीम ने सभी का चेकअप किया और मदद का भरोसा दिलाया है. लेकिन उन्हें कोई मदद अभी तक नहीं मिली है. उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार से घर वापसी के लिए मदद की गुहार लगायी है.
परिवारिक सदस्यों की डिटेल
परिवार क्रमांक-01
1) मिर्जा मकबूल बेग 30 वर्ष, रिझियापारा, म.न. 15/1183, एमजी रोड रायपुर, मो.न.8305910409
2) कमर जहां 60 वर्ष
3) अख्तर हुसैन, 45 वर्ष
4) आसमां खान, 36 वर्ष
परिवार क्रमांक-02
5) शहरुख खान, 27 वर्ष, बनियापारा 131, नंदाचौक, सारंगढ, रायगढ, मो. न. 6264929291
6) सलीम अहमद, 43 वर्ष, म.न. 68, वार्ड नं. 8, बीरपारा सारंगढ, रायगढ, मोवाइल.9040583195
परिवार क्रमांक 03
7) मो. मुकीम, 45 वर्ष, बिलासपुर, मोबाइल न.7869899909
परिवार क्रमांक-04
8) मो, युसुफ, 55 वर्ष, धमतरी, मो. न. 777014468
परिवार क्रमांक-05
9) मों. सज्जाद, 51 वर्ष, चांदमारी, रायगढ, 9993033009
10) फरतुननिशा, 42 वर्ष
11) तैय्बुननिशा, 24 वर्ष
12) सुफियातूल हक, 3 वर्ष
13) मों. अजहान, 6 माह
14) रसीदा खातून, 55 वर्ष
परिवार क्रमांक-06
15) मों. निजाम, 55 वर्ष, वार्ड क्रमांक 4, गरियाबंद, मोबाइल 6265734658
16) नुरजहां, 55 वर्ष
17) नाजिया, 22 वर्ष
18) साजिद, 19 वर्ष