
रायपुर. यदि आप घर पर बोर हो रहे है और कुछ अलग करना चाह रहे है तो आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने अपने घर पर ही पक्षियों के लिए बसेरा बनाने का काम शुरू किया है. अक्सर गर्मियों के मौसम में पक्षी गर्मी से झुलस जाते हैं और खाने के लिए भी तरह जाते हैं.
ऐसे में रायपुर के मजहर खान ने काफी सराहनीय काम किया. मजहर ने यह काम यूट्यूब से सीखा है और बताया कि वे वीडियो देखकर ऐसी ही नई-नई चीजें सीखते रहते हैं.
बता दें कि मजहर खान एक निजी कॉलेज में एकाउंटेंट हैं. लॉकडाउन के बाद वो इसी तरह से कुछ अलग तरह के काम करने में लगे हुए है. उन्होंने बताया कि गर्मियों में मैंने सुना था कि पक्षियों के लिए छत पर पानी और अनाज के दाने रखने चाहिए, फिर मैंने सोचा कि दाने और पानी के अलावा पक्षियों को बचाने के लिए भी कुछ करना होगा, तो मैंने सोचा कि क्यों ना पक्षियों के लिए एक घर भी तैयार किया जाए. घर में खाली बैठने से अच्छा है कि क्रिएटिविटी किया जाए, जो किसी के काम भी आ सके.