लंदन। कोरोना वायरस की वजह से केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम हिस्सों में लॉकडाउन की स्थिति है. ऐसे में दूसरों लोगों की तरह क्रिकेटर भी सोशल मीडिया में ज्यादातर वक्त बीता रहे हैं और यही बुकी लोगों के लिए क्रिकेटरों से संबंध मजबूर करने का अवसर बन गया है.

अंग्रेजी अखबार गार्जियन ने आईसीसी के एंटी करप्शन यूनिट के प्रमुख एलेक्स मार्शल को उद्धत करते हुए लिखा है कि हम देख रहे हैं कि खिलाड़ी जब सोशल मीडिया में ज्यादा वक्त बीता रहे हैं, तब घोषित भ्रष्ट उनके संपर्क कर रहे हैं, जिसे वे भविष्य में इस्तेमाल कर सकें.

वे कहते हैं कि क्रिकेट गतिविधियों के नहीं होने के बाद भी फिक्सिंग के लिए एप्रोच में कोई कमी नहीं आई है. कोविड-19 की वजह से दुनिया में भले ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट गतिविधियां भले ही थोड़े समय से लिए थम गई हों, लेकिन भ्रष्टाचार निर्बाध रुप से जारी है.

मार्शल ने कहा कि हम अपने सदस्यों, खिलाड़ियों और उनसे जुड़े विस्तृत नेटवर्क तक संपर्क बनाते हुए इस मुद्दे को उठा रहे हैं साथ ही इस बात का पूरा प्रयास कर रहे हैं, वे ऐसे संपर्कों से सचेत रहें.

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पाकिस्तान सुपर लीग के 15 मार्च को अचानक ही रद्द होने के बाद से क्रिकेट का कोई दूसरा बड़ा आयोजन नहीं हुआ है. खिलाड़ी घर में बैठे सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों, साथी खिलाड़ियों के साथ संपर्क बनाए हुए हैं.