देवास. मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है. शासन-प्रशासन द्वारा तमाम उपाय के बाद संक्रमण थम नहीं रहा है. कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे यहां पहले से ही लॉकडाउन लगाया गया है. जिले की वर्तमान हालात को देखते हुए इसे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है. इस संबंध में क्राइसेस प्रबंधन समिति की बैठक में लोगों ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने में सहमति दी है.

3 मई शाम तक संपूर्ण लॉकडाउन
जिले में बुधवार शाम से 3 मई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन किया जा रहा हैं. विधायक गायत्री राजे पवार ने बताया कि संशोधित आदेश आज शाम को जारी कर दिया जाएगा. दरसल विधायक पवार सीएम शिवराज के वीडियो कांफ्रेसिंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंची थी.

कोरोना नियंत्रण के अब तक किए उपाय की जानकारी मीडिया को दी

वीसी के बाद उन्होंने कोरोना नियंत्रण के अब तक किए उपाय की जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए जो कदम शासन प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे है इसकी भी जानकारी दी. कहा कि जिले में प्रर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की आपूॢत हो रही है. जिले के अस्पतालों में कोविड वार्ड में भर्ती मरीज स्वस्थ्य हो रहे हैं. जिस हिसाब से संक्रमण फैल रहा है उस अनुपात में लोग रिकवर भी हो रहे हैं. उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.

सीएम शिवराज ने वीडियो कांफ्रेसिंग में कोरोना संक्रमण के साथ विभिन्न विषय पर चर्चा की

सीएम वीसी में सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी समेत कलेक्टर, एसपी व निगमायुक्त शामिल रहें. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेसिंग में कोरोना संक्रमण के साथ विभिन्न विषय पर चर्चा की है.

Read More : कोरोना कर्फ्यू : बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों को पुलिस दे रही अनोखी सजा,कराया जा रहा ये काम..