दिल्ली। केंद्र सरकार ने देशभर में आज से अनलॉक के तीसरे चरण का ऐलान कर दिया है। इसके लिए गृह मंत्रालय की तरफ से दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। इस बीच महाराष्ट्र ने लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है।
बुधवार को देर शाम महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को 31 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके लिए राज्य सरकार ने नियमों में कई तरह के बदलाव और चरणबद्ध तरीके से इन्हें खोलने के निर्देश भी दिए हैं। सरकार के जारी नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक, ग्रेटर मुंबई, पुणे, सोलापुर, औरंगाबाद, मालेगांव, नासिक, धुले, जलगांव, अकोला, अमरावती और नागपुर सहित मुंबई महानगर के नगर निगमों में मॉल और बाजार परिसर पांच अगस्त से सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक चालू रहेंगे। हालांकि इस दौरान सिनेमाघरों, फूड कोर्ट और रेस्तरां को खोलने की इजाजत नहीं होगी।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है। इसलिए सरकार हर हालत में कोरोना को काबू में लाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है।