शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए राजधानी भोपाल में एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू यानि लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस बार यह कर्फ्यू 24 मई तक लागू रहेगा. इस संबंध में प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है.
बता दें कि भोपाल में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था. जहां ये कर्फ्यू सोमवार को समाप्त हो रहा था. जिसको देखते हुए भोपाल जिला कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अविनाश लवानिया कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाने के आदेश जारी कर दिया है. हालांकि जारी नए आदेश के मुताबिक लोगों को किसी तरह की राहत नहीं दी गई है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा नेता ने पुलिस को दी वर्दी उतरवाने की धमकी, कहा- एसपी-कलेक्टर को भी बुलवा लो… यह है मामला
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से नीचे गिर रहा है. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट गिरकर अब 11 फीसदी पर आ गई है. पिछले 24 घंटे में 68504 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 7571 ही पॉजीटिव पाए गए. वहीं 11,973 स्वस्थ हुए. जबकि इलाज के दौरान 72 ंमरीजों की मौत हो गई. वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 99,970 रह गई है. शनिवार को नए मरीज मिले हैं उनमें इंदौर से 1548, भोपाल से 1241, ग्वालियर से 376, जबलपुर से 301 मरीज मिले हैं.
इसे भी पढ़ें- तेज रफ्तार कार ने दूसरे कार को मारी टक्कर, और फिर.. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक