रायपुर। छत्तीसगढ़ में 31 मई तक शाम 7 से सुबह 7 बजे तक कड़ाई से कर्फ्यू लागू किया गया. इस संबंध में राज्य सरकार ने शनिवार को एक आदेश जारी किया है. इसमें सभी कलेक्टरों, समस्त विभागों के भारसाधक सचिव, समस्त संभाग आयुक्त और सभी विभाग के अध्यक्षों को कर्फ्यू का पालन कराने के निर्देश दिये गए हैं. आदेश के मुताबिक इस अवधि में केवल अति आवश्यक गतिविधियों की ही अनुमति होगी.

बता दें कि प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 152 हो गई है. वही प्रदेश में अब तक 216 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जिनमें 64 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. शनिवार को प्रदेश में सर्वाधिक 44 मरीज सामने आए हैं. जिसे देखते हुए सरकार ने आदेश जारी किया है.

देखिये आदेश की कॉपी-