हेमंत शर्मा, रायपुर. लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा बढ़ गई है. पुलिस के पास पीड़ितों की लगातार शिकायत आ रही है. एक महीने में 60 केस रजिस्टर्ड हुए हैं. इसे देखते हुए राजधानी पुलिस ने घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं पर घटित अपराधों की रोकथाम एवं उनके पारिवारिक समस्याओं का समाधान करने ‘‘चुप्पी तोड़‘‘ नामक मुहिम शुरू किया है. इस मुहिम के संबंध में एसएसपी आरिफ शेख ने रायपुर पुलिस के फेसबुक पेज में विस्तृत जानकारी दी है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं से दूरभाष से संपर्क कर उनकी परिस्थितियों से रूबरू होने है. इसके साथ ही उनके पारिवारिक समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

इसके लिए 4 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. इस मुहिम के तहत यदि पारिवारिक अत्याचार व घरेलू हिंसा हो रहे हैं तो उन्हें त्वरित सहायता प्रदान किया जाएगा. गंभीर परिस्थिति में पुलिस टीम स्वयं घटना स्थल जाकर समस्या का निराकरण करेंगे एवं अपराध घटित होने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

शिकायत दर्ज करने के लिए 11 बिन्दुओं का प्रोफार्मा तैयार किया गया है, जिसके तहत पीड़ित महिला से बातचीत की जाएगी, यदि महिला का मोबाईल नंबर बंद आया तो पुनः उनसे संपर्क किया जाएगा. घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला इन नम्बरों 0771-4247110, 94791-90167 में फोन एवं 94791-91250 में वाट्सएप कर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं.

एसएसपी आरिफ शेख ने लल्लूराम डॉट कॉम  से खास बातचीत में कहा कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को रोकने शुरू किया गया है .व्हाट्सएप और फोन के द्वारा लोग पुलिस को जानकारी दे सकते हैं.