सुप्रिया पांडे,रायपुर। कोरोना महामारी के बीच छत्तीसगढ़ में शराब की दुकानें आज से खुल गईं है. करीब डेढ महीने बाद शराब की दुकानों के खुलते से मदिरा प्रेमियों की लंबी कतारें लग गई है. राजधानी रायपुर में भी शराब दुकानों के बाहर भारी भीड़ उमड़ी हुई है. दुकानों के बाहर बांस के बेरिकेट लगाए गए, जहां पुलिसकर्मियों द्वारा सोशल डिस्टेंशन का पालन कराया जा रहा है, लेकिन सड़कों पर आ रही भीड़ इसका पालन नहीं कर रही है.
शराब खरीदने पहुंचे लोगों ने बताया कि वो सुबह 4 बजे से शराब दुकानों के बाहर खड़े हैं. उन्हें इंतजार था कि कब दुकानें खुले और शराब खरीदें. इस मामले में उपनिरीक्षक खेलन सिंह ने बताया कि सुबह से लाइन लगी हुई है. सोशल डिस्टनसिंग को ध्यान में रखते हुए गोला बनाया गया है. जिसका कड़ाई से पालन करावाया जा रहा है जो मास्क नहीं लगाए है, उन्हें मास्क लगाने की हिदायत भी दी जा रही है. रायपुर सड्डू में शराब दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गई हैं. पुलिस कर्मी का कहना है कि बाहर की नहीं हम अंदर की व्यवस्था देख रहे है.
पुलिस प्रशासन सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने की बात जरूर कह रही है, लेकिन कई जगहों पर इसका पालन नहीं हो रहा है. मदिरा प्रेमियों की भीड़ इस कदर उमड़ी है कि मानों सालों से शराब के प्यासे हैं. आलम यह है कि लोगों को शराब लेने की पड़ी है, उन्हें कोरोना का कोई डर नहीं है.
रायपुर में शराब दुकान खुलने और बंद रहने वाले जगह
सरकार अपने राजस्व के लिए शराब दुकानें खोलने की अनुमति तो दे दी है, लेकिन कोरोना यदि यहां से फैला तो फिर संभालना मुश्किल हो जाएगा. बड़ी संख्या में मजदूर भी दूसरे राज्यों से आ रहे हैं. अब कोरोना उनसे फैल रहा है. यानी आने वाले दिन बहुत भयावह होने की आशंका जताई जा रही है.
जितनी भीड़ जरूरी सामानों को खरीदने में नहीं लगी, उससे कहीं ज्यादा शराब खरीदने के लिए शराबियों की लंबी कतार लग गई है. मानों इनके लिए शराब सबसे ज्यादा जरूरी हो गई है. भीड़ इसलिए भी है कि कहीं शराब खत्म न हो जाए.
https://youtu.be/cSAzUltcMxA