हेमंत शर्मा/ शिवम मिश्रा. रायपुर। राजधानी में आज से लॉकडाउन खुल गया है. इसका जायजा लेने जिला प्रशासन की टीम कोरोना योद्धाओं के साथ सड़कों पर उतरी. टीम ने शहर के बाजारों में फ्लैग मार्च कर संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया. वहीं बाजारों में तैनात कोरोना योद्धाओं ने लोगों को मास्क और सेनिटाइजर का वितरण किया. बता दें कि लॉकडाउन खुलते ही सड़कों पर भारी भीड़ देखने को मिली.

 

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर, एसएसपी ने मुख्य बाजार के दुकानदार और आम लोगों को समझाइश दी. मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने और निर्धारित समय के अनुसार दुकानें खोलने के निर्देश दिए. वहीं पुरानी बस्ती में बिना मास्क के आइसक्रीम पार्लर का संचालन करने वाले दुकानदार पर कार्रवाई की गई. चेतावनी देकर दुकान को 15 दिन के लिए सील किया गया.

कलेक्टर ने कहा कि नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई होगी. एसएसपी ने कहा कि सभी सीएसपी और थानेदारों को मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं.

जिला पंचायत सीईओ गौरव सिंह के ने बताया कि आज से 5 स्तरीय फॉर्मूले के साथ लॉकडाउन खोल दिया गया है. सड़कों पर लोगों की भीड़ नजर आ रही है. इसीलिए कोरोना योद्धाओं के साथ जिला प्रशासन की टीम सड़कों पर निकलकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक कर रही है. साथ ही मास्क और हैंड सेनिटाइजर बांटे जा रहे हैं. रायपुर के सभी बाजारों में कोरोना योद्धा तैनात होकर लोगों को नियमों का पालन करा रहे हैं. हम लगातार कोशिश कर रहे है कि सभी लोग इस वैश्विक महामारी से सुरक्षित रहे.