नई दिल्ली. कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फैसला ले सकते हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस मीटिंग में हुए शामिल

इस मुद्दे पर मोदी देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे है. इससे पहले भी प्रधानमंत्री मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग कर चुके हैं. देश के लॉक डाउन पार्ट-1 खत्म होने को है. प्रधानमंत्री मोदी ने देश को कोरोना वायरस से बचाने 21 दिन का लॉक डाउन किया था, जो 3 दिनों बाद यानी 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है.

इसके बाद लॉक डाउन पार्ट- 2 को लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से सलाह मांगी है कि इसको आगे बढ़ाया जाए या नहीं. वहीं इस बैठक में पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने चेहरा कपड़े से ढ़का है. या यू कहें तो उन्होंने सेफ्टी को देखते हुए मास्क पहना है. बता दें कि पीएम मोदी ने बुधवार को लोकसभा एवं राज्यसभा में विपक्ष समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से कहा था कि कोरोना वायरस के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन एक बार में नहीं हटाया जायेगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि हर व्यक्ति के जीवन को बचाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है.

सीएम भूपेश बघेल से भी पीएम मोदी ने की बात

वहीं पीएम मोदी ने आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर कोरोना से बचाव के लिए लागू लॉक डाउन के संबंध में जानकारी ली. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भी कान्फ्रेंस में शामिल हुए. स्वास्थ्य मंत्री  टी. एस. सिंहदेव, गृह मंत्री  ताम्रध्वज साहू, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह खाद्य सचिव कमलप्रीत सिंह इस अवसर पर उपस्थित थे.

https://lalluram.com/lock-down-sunny-leone/