हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर में अलग-अलग राज्यों के मजदूरों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. पैदलकर चलकर पहुंच रहे इन मजदूरों को ट्रक और दूसरे साधनों से गृहप्रदेश पहुंचाने में लोग मदद कर रहे हैं. सरकारों की नाकामी का खामियाजा मजदूर भुगत रहे हैं.

रायपुर के टाटीबंध चौक पर 500 से 800 की संख्या में मजदूर पैदल चलते पहुंचे हैं. इनमें से ज्यादातर झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मजदूर हैं. इसके अलावा कुछ छत्तीसगढ़ के स्थानीय मजदूर भी हैं, जो महाराष्ट्र की ओर पैदल और बीच में लिफ्ट लेकर आये हैं.

 

रायपुर पहुंचे इन मजदूरों को मौके पर पहुंचे कुछ जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन के लोग ट्रकों में बैठकर रवाना कर रहे हैं. इन मजदूरों का कहना है कि सरकार कोई व्यवस्था नहीं कर रही है, इसलिए वो पैदल ही अपने घरों की ओर जाने को मजबूर है. मजदूरों का कहना है कि रास्ते में उन्हें काफी तकलीफ हुई है. जहां वे काम करते थे, वहां के प्रबंधन ने भी कोई मदद नहीं की.