हेमंत शर्मा,रायपुर। कोरोना की वजह से जारी लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ राजधानी पुलिस अब सख्त हो गई है. घरों से बेवजह निकलने और सड़कों पर भीड़ लगाने वालों वाहनों की सीधे जब्ती की कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही कई वाहनों की चलानी कार्रवाई भी कर रही है.

शहर में भीड़ बढ़ने के बाद सभी चौक-चौराहों पर कार्रवाई तेज करते हुए पुलिस बाइक में डबल सवारी और कार में ट्रिपल सवारी चलने वाले लोगों पर सख्ती बरतते हुए वाहनों को जब्त कर रही है. इसके साथ ही भीड़ बढ़ने की वजह से कई इलाकों के रूट को डायवर्ट किया गया है.

डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि लॉकडाउन में कुछ छूट मिलने के बाद सड़कों पर भीड़ बढ़ गई है. वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसे लेकर आउटर कार्डन और इनर कार्डन में चेकिंग लगाई है. आउटर में दूसरे जिले की गाड़ियां आ रही है उस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. आज शहर में भीड़ के कारण 350 से ज्यादा वाहनों की जब्ती की कार्रवाई की गई है. लोगों को समझाइस दे रहे है कि लॉकडाउन अभी चल रहा है वो बेवजह बाहर न निकले, घर पर ही रहे. कई स्थान को चिन्हाकित किया है जहां भीड़ ज्यादा है तो उस जगह के रूट को डायवर्ट किया गया है. लोगों से अपील है वो व्यवस्था बनाने में सहयोग करें.