बिलासपुर. लॉकडाउन के दौरान महिलाओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते थाना तारबाहर पुलिस ने एक टीम का गठन किया है. जिसका नाम “पुलिस महिला मित्र टीम” है, जो महिलाओं को व्यक्तिगत आवश्यक व मेडिकल सामाग्री नि:शुक्ल प्रदान कर रही है. इससे महिलाओं को बड़ी राहत मिल रही है.

दरअसल, एसपी प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन में मंंगलवार को थाना प्रभारी तारबाहर प्रदीप कुमार आर्य द्वारा थाने में एक टीम गठित किया गया है, जिसमें महिला प्रधान आरक्षक, विमला मनहर के साथ महिला आरक्षक, जिज्ञासा कौशिक व महिला आरक्षक, उत्तरी भारती शामिल किया गया है.

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण संपूर्ण लॉकडाउन होने से महिलाओं को आवश्यक व्यक्तिगत सामाग्री एवं मेडिकल लेने में बहुत सी कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिये थाना द्वारा संचालित पुलिस महिला मित्र टीम की मदद से गरीब वर्ग की महिलायें साधन ना हो पाने या किन्ही अन्य कारणों से मेडिकल शॉप तक जाकर सेनिटरी, नेफकिन या इस प्रकार की आवश्यक व्यक्तिगत मेडिकल सामाग्री लेने नहीं जा पा रही है.

ऐसी गरीब, स्लम एरिया, झुग्गी झोपडी, घरेलू कार्य करने वाली, अटल आवास, गरीब अकेले निवास करने वाली महिलाओं, दिहाड़ी काम करने वाली, गरीब महिलाओं को NGO व्यापारिक प्रतिष्ठानों जैसे अपोलो फार्मेसी बिलासपुर, आभा फार्मा विद्यानगर, रसोई इन्न होटल, त्रिपुरा मेडिकल स्टोर्स, मोहबे मेडिकल स्टोर, घनश्याम होम्स व्यापार विहार, महेश चौकसे, राजकुमार सेट्ठी एवं पार्षद सांई भास्कर तथा अन्य सहयोगियों की सहायता से तारबाहर पुलिस ने ठाना है कि ऐसी तमाम महिलाओं को जो झिझक के कारण या गरीबी के कारण या अन्य किसी कारण से अपनी आवश्यकता की चीजे जैसे सेनेटरी पेड, सेनेटाईजर, मास्क आदि खरीद नही सकतीं उन्हें  “पुलिस महिला मित्र टीम ” सहायता व आवश्यक सामाग्रियां निः शुल्क वितरण करने का कार्य करेगी.