नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक खत्म हो गई है. पीएम ने लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं. लॉकडाउन दो हफ्ते के लिए बढ़ाया जा सकता है. पीएम आज या कल इसका ऐलान कर सकते हैं. बैठक के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही फैसला लिया है. आज भारत की स्थिति दुनिया के विकसित देशों से बेहतर है. हमने पहले ही लॉकडाउन करने का फैसला लिया था.

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने फिर कहा कि जान है तो जहान है. जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सामाजिक दूरी जरूरी है. देश के अधिकतर लोगों ने अपना दायित्व निभाया है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये चर्चा की. सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की मांग की. और अलग-अलग राज्यों ने फंड की कमी की जानकारी दी. वहीं ओड़िशा और पंजाब ने पहले ही लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा कर दी है.