Lockie Ferguson ruled out of Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब एक दिन का समय बचा है। टूर्नामेंट का आगाज कल यानी बुधवार, 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच से होगा। बीते दिनों न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज अपने नाम की थी। इसके बाद अब मिचेल सैंटनर की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम की नजर चैंपियंस ट्रॉफी खिताब पर है। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक एक दिन पहले न्यूजीलैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है।

बता दें कि न्यूजीलैंड टीम के स्टार तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि फर्ग्यूसन करीब 10 दिन पहले UAE की लीग ILT20 में दुबई कैपिटल्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी मसल्स में खिंचाव आया था और वो मैदान से बाहर चले गए थे और फिर फाइनल से भी बाहर हो गए थे। फर्ग्यूसन को हाल ही में संपन्न ट्राई सीरीज के लिए भी न्यूजीलैंड स्क्वॉड में शामिल किया गया था, लेकिन वह एक भी मैच नहीं खेल सके थे।

फर्ग्यूसन की जगह यह खिलाड़ी टीम में हुआ शामिल

फर्ग्यूसन का चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना कीवी टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। बहरहाल, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने लॉकी फर्ग्यूसन के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। लॉकी फर्ग्यूसन की जगह काइली जेमीसन को कीवी स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है।

लॉकी फर्ग्यूसन का करियर

गौरतलब है कि लॉकी फर्ग्यूसन ने 65 वनडे मैचों के अलावा 43 टी20 मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है। इसके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन कीवी टीम के लिए 1 टेस्ट खेल चुके हैं। लॉकी फर्ग्यूसन ने वनडे फॉर्मेट में 31.56 की एवरेज, 33.33 की स्ट्राइक रेट और 5.68 की इकॉनमी से 99 विकेट लिए हैं। इस फॉर्मेट में लॉकी फर्ग्यूसन का बेस्ट बॉलिंग फिगर 45 रन देकर 5 विकेट है। वहीं, लॉकी फर्ग्यूसन ने टी20 फॉर्मेट में 14.36 की स्ट्राइक रेट, 16.98 की एवरेज और 7.1 की इकॉनमी से 64 बल्लेबाजों को आउट किया है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड

मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, काइली जेमीसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विलियम ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन और विल यंग।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H