नितिन नामदेव, रायपुर. ऑल इण्डिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के बैनर तले पूरे देश भर में ट्रेन लोको पायलटों ने आज सुबह 7 बजे से भूख हड़ताल शुरू कर दी है. देश भर में करीब 90 हजार लोको पायलटों ने 15 सूत्री मांगों को लेकर 36 घंटे के उपवास पर बैठ गए हैं.

जानकारी देते देते हुए रायपुर रेल मंडल के लोको पायलट रवि कुमार ठाकुर ने बताया कि लोको पायलटों से 12 से 14 घंटे काम लिया जा रहा है. काम के घंटे निर्धारित नहीं हैं. असिस्टेंट लोको पायलट से जबरन हैंड ब्रेक कसवाया जाता है. जो रेलवे की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है.

प्रदर्शनकर्ताओं की प्रमुख मांगों में साप्ताहिक विश्राम 16 घंटे करना और साइन ऑन से साइन ऑफ तक 9 घंटे की ड्यूटी लागू करना शामिल है. दो लगातार नाइट ड्यूटी के बाद तुरंत ड्यूटी देने का भी विरोध किया जा रहा है. सातवें वेतनमान में डीए में 50 प्रतिशत वृद्धि पर कर्मियों के टीए में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रावधान था. लेकिन यह बढ़ोतरी अभी तक नहीं की गई है. आज सुबह 7 बजे से भूखे पेट रहकर यह हड़ताल कर रहे है. जो लगातार 36 घंटे तक चलेगी.

इन मांगो को लेकर बैठे हड़ताल पर

1. दिनांक 01.01.24 से रनिंग भत्ता दरों में 25% की वृद्धि की जए तथा RAC 1981 के अनुसार रनिंग भत्ता दरों में संशोधन किए जाए.

2. 70% किलोमीटर भत्ते को आयकर से मुक्त किया जाए.

3. लोको रनिंग स्टाफ को इंटेंसिव कैटेगरी घोषित करते हुए माल गाड़ी के लिए अधिकतम 8 घंटे व यात्री गाड़ी के लिए अधिकतम 6 घंटे की ड्यूटी निर्धारित की जाए.

4. HPC रिपोर्ट के अनुशंसा के अनुसार रात्रि ड्यूटी को लगातार 2 रात्रि ड्यूटी तक सीमित किए जाए.

5. 36. घंटे के भीतर रनिंग स्टॉफ को मुख्यालय वापस लाना सुनिश्चित किए जाए.

6. रेल संचालन से संबंधित सभी औजार या टूल्स बॉक्स और FSD लोको कैब में ही उपलब्ध करवाया जाए.

7. सभी Inter Divisional Transfer / Inter Railway Transfer के प्रक्रिया को बिना किसी विलंबन के पूर्ण किया जाए.

8. NPS/UPS को हटाएँ, OPS को पुनः स्थापित करें.

9. रेल अधिनियम 1989 की धारा 133 (2) के तहत साप्ताहिक विश्राम (PR) 16+33 घंटे लागू करें.

10. ALP, LPS, LPG, LPP और LPM के लिए क्रमशः L-6, L-7, L-8, L-9 एवं L-10 वेतनमान निर्धारित किया जाए.

11. नियम विरूद्ध EMU और MEMU में सिंगल MAN वर्किंग अविलंब बंद करें.

12. विभिन्न लोकोमोटिव की संख्या के अनुसार प्रशिक्षण की अवधि बढ़ाई जाए.

13. रनिंग स्टॉफ के भोजन ब्रेक को परिभाषित किया जाए.

14. महिला रनिंग स्टाफ को विशिष्ट शिकायतों का निवारण किया जाए.

15. लोको पायलट पर एक साथ कई कार्यों का बोझ डालना बंद किया जाए.

16. स्टेशन सेक्शन में ALP से गाड़ियों का हैण्ड ब्रेक बांधन/खोलने का अवैध आदेश रद्द किया जाए.

17. कैब में CVVRS लगाकर चालक दल के ऊपर अतिरिक्त मानसिक प्रताड़ना बंद करें.

18. सहायक लोको पायलट को एडिशनल एलाउंस दिया जाए.