सुप्रिया पांडे,रायपुर। टिड्डियों का एक दल छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर गया है. इसके साथ ही सरकार ने राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों को रातभर जागते हुए निगरानी करने के साथ स्प्रे करने का आदेश दिया है. किसानों को भी स्प्रे करने की सलाह दी गई है.
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने टिड्डी दल को लेकर पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि कल जनकपुर, भरतपुर के पास टिड्डी दल के आने की सूचना मिली. एक छोटा दल यहां और बाकी सभी सिगरौली की ओर निकल गए हैं. छत्तीसगढ़ में हार्टिकल्चर क्षेत्रों में टिड्डी दल के पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्व विभाग और कृषि विभाग के अधिकारियों को रातभर जागते रहने और दवाई का छिड़काव करते रहने का आदेश दिया है. जहां हवा का रुख होता है वहां टिड्डी दल का आगमन होता है महाराष्ट्र से आने वाला दल आगे नहीं बढ़ पाया है.
प्रदेश में पहले से ही चल रही आर्थिक गतिविधियां
कृषि मंत्री ने अनलॉक 1.0 को लेकर कहा कि केंद्र की आदेश कल जारी हुआ, लेकिन छत्तीसगढ़ में 3 दिन पहले से आर्थिक गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है. 1 जुलाई से छत्तीसगढ़ में स्कूलों को खोला जा सकेगा. जितने भी स्कूलों को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है, उन्हें आदेश दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी भी अंदाजा है 30 से 35 हजार श्रमिक आने वाले हैं. कोरोना को रोकने में छत्तीसगढ़ सरकार सफल हुई है. केंद्र के निर्णय के पूर्व ही हमने सारे निर्णय ले लिए हैं. मंदिर और धार्मिक आयोजन को लेकर केंद्र ने गाइडलाइन दी है, उसका पालन किया जाएगा.
डॉ. रमन सिंह के सवाल पर रविन्द्र चौबे ने पलटवार करते हुए कहा कि वे अपना दायित्व और फर्ज निभा रहे हैं. साल भर में प्रचिलित योजनाओं के अलावा मजदूर, किसान, गरीब प्रवासी श्रमिकों के लिए कोई योजना लागू नहीं की, 1 रुपए भी किसी वर्ग को नहीं दिए गए. छत्तीसगढ़ सरकार को वो कुछ कह नहीं पाते. पिछले वर्ष 20 हजार और इस वर्ष 21 हाजर करोड़ की धान खरीदी की गई. किसानों के खाते में 53 हजार करोड़ रुपए गए हैं, यदि किसी के खाते में नहीं गए हो तो बताए सारे खातों को आपने उजागर कर दिया कि किसके खाते में कितने गए.
मुख्यमंत्री ने कोरोना पर की थी विपक्ष से चर्चा
डॉ रमन सिंह के कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए विपक्ष से चर्चा नहीं करने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि जिस समय कोरोना की शुरुआत हुई विधानसभा चल रहा था. उस समय सीएम ने सभी जनप्रतिनिधियों को फोन लगाकर चर्चा की है. डॉ रमन सिंह से भी इस मामले में चर्चा हुई है, उनको ये बात बोलनी नहीं चाहिए.
श्रमिक न्याय योजना को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि 21 मई को राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की. उस वक्त राहुल गांधी ने कहा था कि जो कार्य छत्तीसगढ़ की जनता के लिए मुख्यमंत्री कर रहे हैं, जिस तरह से 19 लाख किसानों के खाते में धान के समर्थन मूल्य की राशि गई है, उसी तरह श्रमिकों के खाते में भी जाना चाहिए. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है, जल्द ही यह योजना शुरू की जाएगी.
जेसीसी के विलय पर चर्चा का उपयुक्त समय नहीं
जोगी कांग्रेस के कांग्रेस में विलय के सवाल पर कहा रविंद्र चौबे ने कहा कि मुझे लगता है कि इस चर्चा के लिए उपयुक्त समय नहीं है. अजीत जोगी प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, उनके जाने से छत्तीसगढ़ को बहुत ही क्षति पहुंची है. उनके मृत्यु तत्काल पश्चात इस तरह से चर्चा नहीं हो सकती. मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष इसका उत्तर सही समय मे दे सकते हैं.