कुंदन कुमार/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी कड़ी में एनडीए गठबंधन की अहम घटक लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने सभी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व में घोषित इस सूची में कई महत्वपूर्ण नाम शामिल किए गए हैं। खास बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी की चर्चित नेता बेबी कुमारी और मुरारी गौतम को एलजेपी के सिंबल पर चुनावी मैदान में उतारा गया है। यह फैसला एनडीए के भीतर गहरी रणनीतिक साझेदारी को दर्शाता है। बिहार की राजनीति में बेबी कुमारी को तेजतर्रार महिला नेता के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने पूर्व में विधानसभा में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। वहीं मुरारी गौतम का भी संगठन के साथ लंबा जुड़ाव और जमीनी पकड़ है, जिससे एनडीए को इन क्षेत्रों में मजबूती मिलने की उम्मीद है। एलजेपी (रामविलास) की ओर से जारी की गई सूची के साथ ही चिराग पासवान ने सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व में घोषित बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आप सभी ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के संकल्प को साकार करते हुए डबल इंजन वाली एनडीए सरकार की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करेंगे।
चुनावों से ही लोकप्रिय रहा नारा
चिराग का “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” का नारा पिछले चुनावों से ही लोकप्रिय रहा और इस बार भी इसे एलजेपी की अभियान की रीढ़ माना जा रहा है। चुनाव विश्लेषकों का मानना है कि एलजेपी द्वारा घोषित उम्मीदवारों की सूची गठबंधन के भीतर आपसी समन्वय को मजबूत करती है। बीजेपी की बेबी कुमारी और मुरारी गौतम को एलजेपी टिकट देना इस बात का प्रमाण है कि सीटों से ज्यादा एनडीए के लिए जीत मायने रखती है। यह रणनीति मतों के विभाजन को रोकने और मजबूत उम्मीदवारों को सही जगह से उतारने के उद्देश्य से बनाई गई है।
बीजेपी 101 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की
गौरतलब है कि एनडीए के सभी घटक बीजेपी, जेडीयू, हम और एलजेपी (रामविलास)अपनी-अपनी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुके हैं। बीजेपी ने पहले ही 101 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है और दो सूचियों में कई दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा है। जेडीयू और हम ने भी अपने प्रत्याशी तय कर दिए हैं।एनडीए का चुनावी खाका अब पूरी तरह स्पष्टएलजेपी की सूची के आने के साथ ही एनडीए का चुनावी खाका अब पूरी तरह स्पष्ट हो गया है। सभी दल “डबल इंजन” की सरकार को दोबारा सत्ता में लाने के लिए एकजुट नजर आ रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें