रायपुर. लोकसभा चुनाव में इस बार 6 लाख 60 हज़ार नए मतदाता पहली बार वोट करेंगे. लोकसभा के नामांकन होने की तिथि तक लोग वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकते हैं.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि लोक सभा चुनाव के लिए मतदाताओं की सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. राज्य में कुल 11 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 23 हज़ार 7 सौ 27 केंद्रों में मतदान होगा. चुनाव में कुल मतदाताओ की संख्या 1 करोड़ 89 लाख 16 हज़ार 285 हैं, इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 94 लाख 77 हज़ार 113 और महिला मतदाताओं की संख्या 94 लाख 38 हज़ार 463 है.
राज्य में कुल 1 हज़ार 9 थर्ड जेंडर वोटर हैं. वहीं सर्विस वोटरों की संख्या 15 हज़ार 7 सौ 58 है. सबसे अधिक मतदाता कसडोल विधानसभा में 3 लाख 39 हज़ार 701 तो सबसे कम कोरिया विधानसभा में 1 लाख 32 हज़ार 7 सौ 43 मतदाता हैं.
सुब्रत साहू ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं के कई सुविधा प्रदान की गई है. 1950 में मेसज कर blo का नम्बर सहित अन्य भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 1950 वोटर हेल्पलाइन में काल कर वोटर जानकारी ले सकते हैं. nvsp. in में जाकर वोटर वेरिफिक्शन कर सकते हैं. इसके अलावा एंड्रॉइड मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.
विधानसभा चुनाव के बाद सबसे ज्यादा बिलासपुर क्षेत्र के मतदाता संख्या में अंतर रहा, जहां 5.36 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11669 मतदाताओ की वृद्धि हुई है, वहीं सबसे कम वृद्धि दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हुई है. जहां 0.13 प्रतिशत की वृद्धि के साथ मात्र 237 मतदाताओ की वृद्धि हुई है.