मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) के दो चरण में हुए कम मतदान (Low Voting) के बाद बीजेपी-कांग्रेस ने रणनीति बदल दी है। अगले दो फेस के लिए बूथ स्तर पर आक्रामक तैयारी की जा रही है। वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर दोनों की राजनीतिक दल सक्रिय हो गए है।

प्रदेश में लोकसभा इलेक्शन के पहले और दूसरे चरण के लिए मतदान हो चुका हैं। फर्स्ट फेस में 67.75 प्रतिशत तो वहीं सेकंड फेस में 58.59 फीसदी वोटिंग हुई है। एमपी में कम मतदान को लेकर राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ गई है। कम वोटिंग के बाद भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने रणनीति बदल दी है। अगले दो चरणों के लिए तैयारी तेज कर दी है।

बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला: गले पर मारा चाकू, हालत नाजुक, नशे के खिलाफ चला रहे थे मुहिम

बीजेपी बूथ स्तर की हर रोज मॉनिटरिंग करेगी। भाजपा मुख्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति रोज स्थानीय नेताओं से फीडबैक लेगी। पन्ना और अर्ध पन्ना प्रमुखों के साथ ही विधायक और मंत्रियों को भी सक्रिय होने के निर्देश मिल चुके हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी मतदान से पहले और वोटिंग वाले दिन घर-घर पहुंचने के लिए बूथ यूनिट्स को निर्देश दिए है। महिला कांग्रेस, सेवादल और यूथ कांग्रेस को भी एक्टिव किया जा रहा है।

MP लोकसभा पहले चरण का मतदान प्रतिशत

एमपी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 67.75 प्रतिशत वोटिंग हुई। सबसे अधिक छिंदवाड़ा में 79.83 और सबसे कम सीधी लोकसभा सीट में 56.50 फीसद वोट पड़े। वहीं बालाघाट में 73.45, मंडला में 72.84, शहडोल में 64.68 और जबलपुर में 61% मतदान हुआ है।

लोकसभा चुनाव के पहले-दूसरे चरण का लेखा-जोखा: बीजेपी प्रत्याशी ने दिल खोलकर किया खर्च, नकुलनाथ और बंटी साहू से आयोग असंतुष्ट

MP लोकसभा दूसरे चरण का मतदान प्रतिशत

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 58.59 फीसद मतदान हुआ। सबसे अधिक नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में 67.21 और सबसे कम रीवा लोकसभा सीट में 49.42 प्रतिशत वोट डाले गए। वहीं सतना में 61.93, टीकमगढ़ में 60, खजुराहो में 56.96 और दमोह में 56.48% वोटिंग हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H