सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान जारी है। उज्जैन लोकसभा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने परिवार के साथ मतदान किया। मतदान के बाद कहा कि-ईश्वर से प्रार्थना की है कि 400 नहीं बल्कि 500 पार हो। मैं लोगों के चरण की वंदन करते हुए निवेदन करता हूं कि अधिक से अधिक मतदान करें।

फिरोजिया ने कहा कि- कांग्रेस का काम झूठ बोलो, जोर से बोलो और बार-बार बोलो है। स्थानीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व, राष्ट्रीय नेतृत्व सभी झूठ बोलते हैं जनगणना को लेकर प्रोपेगेंडा फैलाया, लोकतंत्र को लेकर कांग्रेसी भ्रम फैला रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के आरोप पर कहा कि मेरे ऊपर कोई अपराध नहीं है। महेश परमार पर केस हैं। मेरे दादा,परदादा, पिताजी पर एक भी प्रकरण नहीं है। काहे का धनबल, कैसा बाहुबल, यह काम कांग्रेस का है। लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया की यह सांसद है इतनी कम इनकम है। मैं सच्चा ईमानदार आदमी हूं, जनता जानती है। इस बार तो कोई चुनौती नहीं है सिर्फ कमल ही कमल है।

Voitings percentage: एमपी में 9 बजे तक हुई 14.97% वोटिंग; उज्जैन में सबसे अधिक तो मतदान में पिछड़ा इंदौर,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H