लखनऊ। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से एक दिन पहले उत्तर प्रदेश में मतदाताओं की उंगलियों पर जबरन स्याही लगाने का मामला सामने आया है. मामला यूपी की चंदौली सीट के तारा जीवनपुर गांव का है.
गांव के लोगों का कहना है कि मतदान से एक दिन पहले गांव में रहने वाले तीन लोगों ने उनकी उंगलियों पर कुछ लोगों ने जबरन स्याही लगा दी. उंगली में स्याही लगाने के बाद उन्हें 500 रुपये दिये गए. उन्होंने बताया कि वे भाजपा के लोग थे. उन्होंने हमसे पूछा कि क्या हम भाजपा में वोट डालेंगे. उन्होंने हमें कहा कि अब आप वोट नहीं डाल सकते. किसी को बताना नहीं.
चंदौली एसडीएम कुमार हर्ष ने कहा कि शिकायतकर्ता अभी पुलिस थाने में हैं. वे लोग जो शिकायत दर्ज कराते हैं, उसके मुताबिक हम लोग कार्रवाई करेंगे. वे अभी भी वोट डालने के योग्य हैं क्योंकि चुनाव तब शुरू नहीं हुए थे. उन्हें अपनी एफआईआर में लिखवाना होगा कि उनके उंगलियों पर जबरन स्याही लगाई गई है.
इन मतदाताओं की उंगुलियों पर लगी स्याही वाली तस्वीरें सामने आई है जिसमें इन लोगों ने अपने हाथ में उन्हें कथित तौर पर दिए गए नोटों पकड़ा है और उनकी उंगलियों पर स्याही लगी हुई है.
आपको बता दें उत्तरप्रदेश की 13 सीटों पर रविवार को मतदान हो रहा है जिसमें चंदौली सीट के अलावा पीएम मोदी की बनारस सीट भी शामिल है.