पुरूषोत्तम पात्र, गरियाबंद– कलेक्टर श्याम धावड़े ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों को मतगणना के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश एवं समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए. बैठक में कलेक्टर धावड़े ने कहा कि मतगणना कक्ष में कोई भी पेन, मोबाईल, कैल्कुलेटर एवं किसी भी प्रकार का इलेक्ट्राॅनिक डिवाईश लेकर नहीं जायेंगे. साथ ही तम्बाखू, गुटखा, बीड़ी सिगरेट भी साथ लेकर नहीं जा पाएंगे.

केवल मीडिया कर्मी ही मीडिया सेन्टर तक मोबाईल एवं लेपटाॅप ले जा सकेंगे. सभी आवश्यक व्यवस्था एक दिन पूर्व सुनिश्चित कर लिया जाये. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मतगणना कक्ष में सभी अपना व्यवहार संतुलित रखेंगे तथा अनावश्यक रूप से न बात करेंगे और न ही कोई टिप्पणी करेंगे. सभी संलग्न अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे. बैठक में जिला पंचायत सीईओ  आर.के. खुटे एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे.आर.चैरसिया द्वारा मतगणना के महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी दी गई.

कलेक्टर धावड़े ने मतगणना स्थल पर पेयजल, स्वल्पाहार, विद्युत, सुरक्षा व साफ-सफाई आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये है. उन्होंने मीडिया सेन्टर में मीडिया कर्मियों के लिए बैठने की व्यवस्था के साथ कम्प्यूटर, इंटरनेट, टी.वी. की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये. लोक निर्माण विभाग को मतगणना कक्ष में बेरिकेटिंग एवं टेबल अनुसार पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक के बैठने की व्यवस्था करने कहा. साथ ही कक्ष में पर्याप्त विद्युत व्यवस्था व जनरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिये.
बैठक में बताया गया कि रेण्डमाईजेशन के जरिए गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायकों का चयन, उनके विधानसभा का चयन तथा टेबल का चयन किया जा रहा है.

बैठक के दौरान बताया गया कि गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक को जिस टेबल में कार्य का दायित्व सौंपा जायेगा वे वहीं कार्य करेंगे. इधर-उधर नहीं घूमेंगे. मतगणना कक्ष में अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रवेश के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी गई. बताया गया कि शासकीय अधिकारी-कर्मचारी जब मुख्य गेट में प्रवेश करेंगे. तो सबसे पहले वहां सुरक्षाकर्मियों द्वारा उनकी जांच की जायेगी. इसके पश्चात् दूसरे तीसरे एवं पुनः चौथे गेट में जांच होगी. इसके पश्चात ही वे मतगणना कक्ष में प्रवेश करेंगे. मतगणना कक्ष में जिनकी ड्यूटी है वे सभी अधिकारी कर्मचारी 23 मई को सवेरे 6ः30 बजे उपस्थित होंगे.

कलेक्टर द्वारा बताया गया कि टेबुलेशन, सारणीकरण के पास प्रत्येक गणना टेबल पर एक-एक माईक्रो आब्जर्वर रहेंगे. माईक्रो आब्जर्वर मतगणना प्रारंभ होने से लेकर अंत तक मतगणना कक्ष में अपने ही टेबल के पास रहकर मतगणना प्रक्रिया का सूक्ष्म निरीक्षण करेंगे. बैठक में निर्वाचन कार्य से संलग्न सभी अधिकारी मौजूद थे.